Saturday, April 21, 2018

तीन छणिकाएँ

तीन छणिकाएँ 

( 1 )
उखड़ी हुयी हैं साँसे, है जकड़ा हुआ शरीर 
बदले हालात में 'जय' है अकड़ा हुआ ज़मीर 

( 2 )
कुछ ख्वाब उड़ चले हैं, साँसों के आसमां पर
मंज़िल कहाँ, किधर 'जय' तय है दुआ हवा पर

( 3 )
छेड़छाड़ और बलात्कार के मसले आँखों और ज़ेहन में ही होते हैं 
वरना वही कपडे और वही अंग खुद की बेटी-बहन के भी होते हैं ||

No comments:

Post a Comment