Sunday, December 29, 2013

मुहब्बत की है मैंने भी



कभी आये अगर आँसू, तो आँखों में छुपा लूँगा 
गुनहगारों की महफ़िल में, अपना सिर झुका लूँगा
मुझे मेरे मुकद्दर से, कोई शिकवा नहीं है 'जय'
मुहब्बत की है मैंने भी, ये दुनिया को दिखा दूँगा 


चित्र सौजन्य : गूगल 

बड़ा प्यारा जहां सारा


हमें ख़्वाबों में जीने की 
कोई चाहत नहीं यारा !
हमें ख़्वाबों की दुनिया का 
बासिन्दा नहीं प्यारा,
नर्म ख़्वाबों में जीना क्या
हकीकत सख्त होती 'जय'
हकीकत रू-बरू हो तो
बड़ा प्यारा जहां सारा


चित्र सौजन्य : गूगल  

मुनासिब हो तो ......



मेरे  जानिब अगर  आना 
गिले-शिकवे सजा लाना,
मुनासिब  हो तो हाथों में 
कोई  पत्थर  उठा  लाना,
हुई   मुद्दत   मेरे  जानिब
कोइ  हमदम नहीं  आया,
ज़माने  बाद  खबर  आयी
तुम्हे 'जय' इस शहर आना 


चित्र सौजन्य : गूगल 

Monday, December 9, 2013

जय हो !


जय हो !

लूट लिया जनता का पैसा, कहते हो जय हो ! 
घोटालों की सजी दुकाने, कहते हो जय हो !!
नोटों पर है बिछा बिछौना, नींद नहीं फिर भी,
काला धन मुस्कुरा रहा है, कहते हो जय हो !!

व्यभिचारों का तना चँदोवा, कहते हो जय हो !
आँख का पानी बेंच रहे हो, कहते हो जय हो !! 
सरे-राह लुट रही आबरू, बेटी और बहनों की, 
भारत माँ को नोच रहे हो, कहते हो जय हो !!

जाति-पाँति में बाँट देश को, कहते हो जय हो !
मँहगाई में जीवन सस्ता, कहते हो जय हो !!
रोजगार के लिए भटकते रहते लाखों 'जय'
लैपटाप - टैबलेट बाँट कर, कहते हो जय हो !!

Tuesday, November 19, 2013

ज़माना


अगर  सागर  से  मोती  ही चुराना  था
बहुत  गहरा  तुम्हे  गोता  लगाना  था
मोती खुद - ब - खुद आते किनारों पर
कभी ऐसा भी होता, 'जय' ज़माना था

चित्र साभार : गूगल 

Sunday, November 17, 2013

(फिर से) ...... पपीहरे की बूँद ...



अति    समीप्यबोध   को   दूर   तो   हटाइये
हृदय - दधीचि मर रहा है  फिर  परोपकार में

मन - मयूर  रो  रहा  है   बादलों  के  शोर  से
नयन मीन बन गए हैं  प्रिय बिना त्यौहार में

चमक - चमक  दामिनी  उर  -  प्रदाह  दे  रही
या  कि  भार बढ़ गया  है  आज कंठ - हार में

रक्त - रंजिता  हुयी  हैं   भावनाएं   आज  सब
कुचल-२ के मर रही हैं मन-महिष की मार से

चाहना  यही  है  एक,  प्रिय  बहुत  समीप  हो
एक  बार आन   मिलो  अब  असीम प्यार में

डूब  चली  शोक  में  पपीहरे   की   बूँद ' जय '
दग्ध हृदय, तप्त गात, मन है  उदधि  ज्वार में


चित्र सौजन्य : गूगल 

Saturday, November 16, 2013

चल दिए थे हम



तुमको सुपुर्दे-खाक कर के चल दिए थे हम
तेरी मोहब्बत पाक कर के चल दिए थे हम
जो हमें ता-उम्र 'जय' बरबाद ही करता रहा
कल ही उसे आबाद कर के चल दिए थे हम

  चित्र साभार : गूगल 

या रब !




हम  ने  प्रयासों में कमी कब  कर दिया
क्यों ज़िंदगी में तल्खियाँ  ही  भर दिया
हरदम  बुराई को स्वयं से दूर रखा 'जय'
या रब !क्यों बुराई को मेरे अन्दर किया


चित्र साभार : गूगल 

जिंदगी में मुर्दनी



अब विकल्पों में कमी आने लगी है 
अब जिंदगी में मुर्दनी छाने लगी है
हादसे 'जय' होते ही रहते सदा क्यों
मंज़िलें  क्यों दूर अब जाने लगी हैं


चित्र साभार : गूगल 

Friday, November 15, 2013

(फिर से )..... उर्मिला सी तुम प्रिये हो ..



चाँदनी से शब्द लेकर , गीत गाओ तुम पवन सा
बादलों से नाद लेकर , राग छेड़ूँ मैं गगन सा

प्रेम के पावन दिवस पर , क्या कहूं मैं आपको
मेरे तन के प्राण , धड़कन , आत्मा तो आप हो
मन व्यथित जब भी हुआ तो , नव दिशा दी आपने
लेखनी तुम मसि बना मैं , हो गया है नव सृजन सा
चाँदनी से शब्द लेकर , गीत गाओ तुम पवन सा

मुझ निठल्ले मनुज तन को , दे रही हो सुघड़ता
मरू के जैसे अतृण हृद को , दे रही हो आर्द्रता 
धन्य हो कि निमित्त मेरे, होम जीवन कर दिया 
तुम बनी समिधा सुहानी, और मैं पावन हवन सा 
चाँदनी से शब्द लेकर , गीत गाओ तुम पवन सा 

रूपसी तुम हो न हो , पर तुम गुणों की खान हो
अभिमान हो सम्मान हो तुम , और मेरा मान हो
कामना है कि तुम्हारा , नाम हो परिमल सदृश
मृत्यु ले जायेगी तन , नाम है शाश्वत अगन सा
चाँदनी से शब्द लेकर , गीत गाओ तुम पवन सा

मैं तुम्हारी ही धुरी पर , गति सदा पाता रहा
तंतुओं की दृढ दशा में , रति सदा पाता रहा
तुम गृहस्थी में रमी हो , किन्तु हो तुम साधिका
उर्मिला सी तुम प्रिये हो और ' जय ' तापस लखन सा
चाँदनी से शब्द लेकर , गीत गाओ तुम पवन सा


चित्र साभार : गूगल 

Wednesday, November 13, 2013

कुछ निठल्ले कह रहे हैं ......







प्रेम में भी  वासना  का  मान   होना  चाहिए 
अधर हैं  तो  चुम्बनों का दान  होना  चाहिए 
कुछ  निठल्ले  कह  रहे  हैं  पत्नियों से 'जय'
स्वर्ण-काया को प्रगति सोपान होना चाहिए 

चित्र सौजन्य : गूगल 

अछुण्ण कृपा

लक्ष्मी की पूजा अर्चना खूब कर लें किन्तु उस पर विश्वास कदापि न करें। ईश्वर (परम शक्ति) की पूजा अर्चना करें अथवा न करें किन्तु उस पर विश्वास अवश्य बनाये रखें। लक्ष्मी स्वभाव से चंचल है अतः आप पर उसकी कृपा अस्थिर ही रहेगी जबकि ईश्वर शांत चित्त और गम्भीर है इस लिए आप पर प्रभु की अछुण्ण कृपा बनी रहेगी।

हमारी जिम्मेदारी




अपने  बच्चों  के लिए, थोड़ा सम य निकालें  हम
उनके  संग  बैठें, खेलें, खाएं, उन्हें  सम्भालें  हम
लगे रहे यदि जीवन भर 'जय, पैसे व व्यापार  में
बिगड़ गए यदि बच्चे तो  हो  जायेंगे दीवाले हम

(दीवाले = दीवालिए)  
  

चित्र सौजन्य : गूगल 

Tuesday, November 12, 2013

आगत माँ



बादल  से  हम बिजली को क्यों छीन रहे हैं 
तरुवर  से  हम  शाखों  को क्यों छीन रहे हैं 
बालिका भ्रूण की हत्या कर 'जय' धरती से 
आह ! स्वयं से आगत माँ  क्यों छीन रहे हैं

चित्र सौजन्य : गूगल 

परिकल्पना


अम्बर  की  राहों  में चलकर बादल आया
बादल  की  बाहों  में बंध कर सागर आया
सागर के सीने में  दुबका राकापति आया
चन्दा की सूरत में'जय'ने सारा जग पाया

Monday, November 11, 2013

ढीठ अतिथि

  दुःख बड़ा ढीठ अतिथि है। यदि यह हमारे घर के लिए निकल पड़ा है तो आयेगा अवश्य। यदि हम इस अतिथि को आता हुआ देख कर घर का  मुख्यद्वार बंद कर लेंगे तो यह घर के पिछले दरवाजे से आ जाएगा। यदि हमने पिछ्ला दरवाजा भी बंद कर दिया तो यह खिड़की से आ जाएगा। यदि खिड़की भी बंद कर लिया तो यह छत तोड़ कर या फिर आँगन के धरातल को फोड़ कर आ जाएगा। यह आयेगा अवश्य . . ढीठ है न। 

उचित यही है कि हम दुःख के स्वागत के लिए जीवन में सदैव तैयार रहें। ऐसे समय में हमें यही सोचना चाहिए कि यह कितना भी ढीठ क्यों न हो एक न एक दिन तो चला ही जाएगा। 

परिणीते!



उषा से अरुणाई लेकर, तेरे  मस्तक  में  रख दूँ
अम्बर  से  तारे लेकर मैं  तेरे  आँचल में भर दूँ
सच कहता हूँ  परिणीते! मैं क्या न करना चाहूँ
कम्पित अधरों  में  तेरे  'जय' सागर को भर दूँ
   

तुझको भी हँसना होगा



सूरज हँसता, चन्दा हँसता, हँसते सभी सितारे
हँसती नदियाँ, पर्वत  हँसते, हँसते  सागर सारे
पेड़  और  पौधे  हँसते  हैं,  पशु   भी   हँसते   हैं
हँसते  पक्षी,  हँसती  झीलें,  हँसते  पुष्प दुलारे

सब  हँसते  हैं  किन्तु नहीं  हँस पाता है मानव
रोते  रोते  बन  जाता  है  वह  मानव  से दानव
अखिल प्रकृति हँस रही निरंतर, नाच और गुनगुना रही 
लेकिन मानव के चेहरे पर भाव उभरते जैसे शव   

इन भावों के पीछे बैठी रहती है अमिट उदासी 
इसी उदासी के संग रहती परमप्रिया सी दासी 
दासी कोई और नहीं है, यह है मनुज - हताशा 
इसी हताशा की जननी है एक कामना प्यासी 

एक  कामना  पूरी  होती,  दूजी शीश  उठाती  है
कामनाएं परिपूर्ण न होती, आगे बढ़ती जाती हैं
बचपन से आ जाता बुढ़ापा, कामनाओं के पीछे चलते
सदा अधूरी रहती हैं ये, अर्थी  तक उठ जाती है

कामना सुखी न होने देती कभी  किसी  नर-नारी  को
कामना  खुश  न  होने  देती  प्रजा और अधिकारी को
कामना कभी न हँसने देती चाहे जितना करले प्रयास
किन्तु कामना देख के डरतीं संतोष भाव की आरी को

हे मानव-मन संतोष करो, कह दो कि स्वीकार किया
अब तक जो भी हमें मिला सचमुच प्रभु ने खूब दिया
मन  तृप्त  हुआ  है  संग्रह  से,  कोषों से, कोषागारों से
आवश्यकताएं पूर्ण हुईं, आवश्यकता से अधिक दिया

कहीं तो रुकना होगा तुझको, 'जय' कहीं ठहरना होगा 
जीवन में संतोष बढ़ा कर, कहीं तो "बस" कहना होगा 
धन्यवाद के स्वर उठने दो, तृप्ति की वंशी बज जाने दो
चराचरों  के साथ  ही  मानव!  तुझको भी हँसना होगा

Sunday, November 10, 2013

न जाने क्यों


भाग  रहे हैं गाँव शहर की ओर, न जाने क्यों
शहरों  ने  भी बढ़ा  दिए हैं छोर, न जाने क्यों
भवनों में हैं छुपे ताल 'जय', नहरें गलियों में
गायब ठण्डी छाँव,छतों से मोर, न जाने क्यों 

Saturday, November 9, 2013

उत्तमता …



उत्तमता की चाह में फिरते, बीहड़-बीहड़, नगर-नगर
नहीं समझ पाते क्या उत्तम, धन-सूरत-कपडे या घर
बहुत दिनों तक भटका है किंतु बाद में समझा 'जय'
नेत्र-पंथ-गत जो भी आता, वह  सब  तो  है ही नश्वर 

हैयान




राज  कर रही  पुनः  हिलोंरे  सागर  जल  पर जोरों से
फिलीपींस  में  छायी  तबाही, अबकी   चारों  छोरों  से
अबकी   चारों   छोरों   से   हैयान  कर  रहा  हमला  है
बीच  सिंधु  में  बसा देश, बहु  बार  गिरा है, संभला है
पहले  हमने  छेड़ा,  अब  प्रकृति कर रही अपना काज
पंचतत्व  बारी  बारी से  जन-जन पर 'जय' करते राज

Friday, November 8, 2013

ना-उम्मीद नहीं है


हिम्मत  हमारे  पास  है,  तरकीब नहीं है
लाखों  हसीन चेहरे  हैं,  मनमीत  नहीं  है
आसमान  से  सितारे, 'जय' तोड़ ही लेंगे
हम  करते रहे प्रयास, ना-उम्मीद नहीं है

कैसे हो आदमी




चन्दा  से   दूर   हो  गयी  है  अब  तो  चाँदनी
दीपक  पे  क्रोध  कर  गयी  है  आज   रोशनी
महफूज़ रख सकते नहीं गर आबरू को 'जय'
कैसी  तुम्हारी  शान  है,   कैसे   हो   आदमी 

तुम गाओ आज मल्हार प्रिये


तुम गाओ आज मल्हार प्रिये 
'जय' हृदय करे स्वीकार प्रिये 
आ  गयी शरद ऋतु मतवाली 
तुम  करो  नवल  श्रृंगार प्रिये

सब  चंचल नदियाँ धीर हुईं
जल  धाराएँ  कम  नीर  हुईं
धवल स्वच्छ है  नीलगगन 
ये  बहती  पवन शमसीर हुईं
तुम सुनो आज मनुहार प्रिये
तुम गाओ आज मल्हार प्रिये

है चाँदनी ओस से भरी  हुयी
छज्जे पर चिड़ियाँ डरी  हुयी
बालू  पर  तरणि  चलाने की 
अब  बूढ़ी  आशाएं  हरी  हुयी
तुम करो आज उपकार प्रिये
तुम गाओ आज मल्हार प्रिये
  

यौवन  है शेष  नहीं, तो क्या
है  युवा उमंग तो डरना क्या
हम बिन पंखों के नभ छू लेंगे 
पंखों  के  बल पर उड़ना क्या
तुम  रचो  नवल  संसार  प्रिये
तुम गाओ आज मल्हार प्रिये

अब सृजन नहीं, आभार प्रिये
कर्तव्य  रहित अधिकार प्रिये
कुशल चिकित्सक बन करके
तुम  करो  स्पर्श-उपचार प्रिये
तुम  गाओ आज मल्हार प्रिये
'जय' हृदय करे स्वीकार प्रिये 
आ  गयी शरद ऋतु मतवाली 
तुम  करो  नवल  श्रृंगार प्रिये


(चित्र : साभार गूगल )

Wednesday, November 6, 2013

तुम कहती हो ..


तुम कहती हो ..

तुम कहती हो तुम बदली हो 
पर उड़ने से डरती हो,
तुम बदली तो नहीं 
तुम कहती हो तुम धरती हो 
पर भूचालों से डरती हो, 
तुम धरती तो नहीं 

तुम कहती हो तुम ही गुलाब हो 
पर काँटों से डरती हो, 
तुम गुलाब भी नहीं हुईं 
तुम कहती हो कमल तुम्ही हो 
पर कीचड से डरती हो,  
कमल-पुष्प भी नहीं हुईं 

तुम कहती हो तुम तितली हो 
पर भँवरों से डरती हो, 
तुम तितली तो नहीं 
तुम कहती हो तुम बिजली हो 
पर मेघों से डरती हो, 
तुम बिजली तो नहीं 

तुम कहती हो, तुम चन्दा हो 
पर रातों से डरती हो, 
तुम चन्दा तो नहीं
तुम कहती तो तुम सूरज हो 
पर गर्मी से डरती हो, 
तुम सूरज तो नहीं 

तुम कहती हो तुम मदिरा हो 
पर होंठों से डरती हो, 
तुम मदिरा तो नहीं 
तुम कहती हो तुम दरिया हो 
पर बहने से डरती हो, 
तुम दरिया तो नहीं  

मैं   सच   कह   दूँ   कि   तुम   क्या   हो ?
तुम देवी हो, तुम शक्ति हो, तुम सबला हो 
तुम  बेटी  हो, तुम भगिनी हो, तुम माँ हो 
तुम्ही  प्रकृति हो, तुम्ही प्रेयसी, भार्या  हो 

तुम्ही   सृष्टि  की  जन्मदात्री, तुम  ही  तो पालक  हो
तुम ज्ञान, मान-सम्मान स्रोत हो, तुम ही संहारक हो
तुम  से  है  सब  कुछ  ऐ  नारी!  तुम  ही  से  'जय'  है
तुम हँसो तो दिनकर उठ जाए, रो दो तो आयी प्रलय है

तुम कहती हो ....

-0-0-0-


चित्र : साभार  गूगल

Sunday, October 27, 2013

सरल सा नाम


हमें  अखरोट मत समझो, हमें  बादाम मत समझो
हमें  काजू - छुहारों सा, बहुत बदनाम  मत  समझो
हमें किशमिश - चिरौंजी की, श्रेणी में न रखना तुम
बिना मात्रा का है सादा, सरल सा नाम 'जय' समझो

चित्र सौजन्य : गूगल

बाबा - दादी और दीवाली

 

दुकाने  सज  रही हैं  अब, सुनारों  की,  हलवाई की
बिजली की लड़ियों की, पटाखों,  बम,  चटाई  की। 
करोड़ों   का  धुआँ  यूँ  ही, सहज होकर उड़ाते 'जय'
मगर  क्योंकर  हमें आती, न यादें बाबा-दाई की ॥ 

वे  दिन कैसे भुलाए हैं, जब  बाबा संग टहलता था 
जब बाहर निकलते वे,मैं साईकिल से लटकता था
परम   संतुष्टि   मिलती  थी,  हमें  घंटी  बजाने  में
गजब की नरमी - गर्मी थी,  दादी  की  रजाई की ॥
मगर  क्योंकर हमें आती, न यादें बाबा - दाई की॥

कभी उनको खिझाता  मैं, कभी  मुझको  डराते  वे 
कभी  वे  गीत   गाते  थे,  कभी  मुझसे   गवाते  थे
हमें  हरदम   बताते   थे,  बुराई  क्या, भलाई  क्या
जाड़ों  में  अलावों  ढिग, कहानी  जो  सुनायी  थी ॥
मगर क्योंकर हमें  आती, न यादें बाबा - दाई  की॥

उजाले  मिल  गए  हमको,   अँधेरे  मिट गए  सारे
हमें लगता  है  हम  जीते,  लेकिन  हम  सदा  हारे
रिश्तों  में खटास आयी,  मधुरता अब  नहीं  बाकी
अपनापन  मिटा  प्यारे,  कमी  आयी समाई  की॥
मगर क्योंकर हमें आती, न यादें बाबा - दाई  की॥

चित्र सौजन्य : गूगल 

निठल्ला चिंतन



हमारे घर के बाजू में, तुम्हारा घर अगर होता । 
तुम्हारा घर ना घर रहता, हमारा घर ना घर होता ॥  

हमारे घर जो होते तो, दर-ओ-दीवार ना होते 
छतों से चांदनी आती, समाँ भी पुरअसर होता ॥ 

किसी के भी बुलाने पर, किवाड़ो तक ना जाते हम 
मकाँ के हर सिरे से वह, हमें साबुत नज़र होता ॥

जहाँ पर बैठ जाते हम, वहीं सब काम हो जाते
खाना भी नहाना भी, व दरबार-ए-सदर होता ॥

हमें ताले व चाभी की, कभी चिंता नहीं होती 
मरम्मत रंग-रोगन के, खर्चों का न डर होता ॥

हमें तुमसे जो मिलना हो, तो अन्दर से ही मिल लेते 
गले मिलने के दरम्याँ 'जय',खिसकने का सफ़र होता ॥
  


 चित्र सौजन्य : गूगल 

संगम



हम अगन-पथ पर चलें, निर्भय बने
हम गगन पथ पर चलें, जलधर बने
'जय' नयन पथ पर चले, संगम बने
पवन पथ पे चल के हम जीवन बने
   

चित्र सौजन्य : गूगल 

Saturday, October 26, 2013

बुनियाद से खेलें


हम  आग से  डरते  हैं,  चलो  आग  से  खेलें
हम  साँप  से  डरते  हैं,  चलो  नाग  से  खेलें
उंम्मीद  में  जीवन टिका है, लोग यह कहते
'जय' जिन्दगी की इस बड़ी बुनियाद से खेलें 

चित्र सौजन्य : गूगल 

धुन सुनाओ तुम स्वयं को



जब तुम्हारा अहं मुखरित हो के कुछ कहने लगे 
जब तुम्हारा  मन  तुम्हारे  हृदय  को  डसने लगे 
वर्जनाएं   तोड़   कर  जब  तव  हृदय  बहने लगे
गज-घंट  सी  मंथर  मनोहर, धुन  सुनाओ तुम स्वयं को ॥ 

जब निराशा के भँवर में फँस के घबराने लगें 
अपनी धड़कन के स्वरों से तन ये थर्राने लगे 
जब  कल्पनाओं की उड़ाने छत से टकराने लगे 
उड़  रही चिड़िया  के  पर  की धुन सुनाओ तुम स्वयं को ॥

जब सफलता पास आकर भी तुम्हे यदि न मिले 
दृष्टि  जिसको  छू  रही  हो, वह  किनारा  न मिले 
जब आश्रितों के कंधे और उनका सहारा  न मिले 
तड़ित-गति के क्षणिक पल की धुन सुनाओ तुम स्वयं को॥ 

जब अकेलेपन  का  दानव  तुम  को धमकाने लगे 
जब वेदना की लहर उठ तन-मन को सरसाने लगे 
जब कोई  बदली अति घनी हो विरह बरसाने  लगे
सिन्धु  की  उठती  लहर  की  धुन  सुनाओ  तुम  स्वयं  को ॥ 

क्यों दर्पणों  के  पास  जाकर देखते  हैं  हम स्वयं को
मन के अंदर से निकालें, हम स्वयं से ही स्वयं को ॥
किसलिए  'जय'  चाहते  हम,  कल्पना  व सपनों को
हर किसी की कल्पना क्यों न बनाएं हम स्वयं को ॥


चित्र सौजन्य : गूगल 
       

Friday, October 25, 2013

रेत से एहसास


फिर उभरे हैं रेत से सरकते एहसास  ॥ 

हाँ, ये वही तो था जो धूमकेतु की तरह आया 
बढ़ती जलधारा की तरह हमारे रिक्त हृदय में समाया 
मुझे लगा कि कोई है जो सुखद राह दिखलाएगा 
फिर बंद हुए दरवाजे जिसके लिए ...
........................... मुझे लगा वह आयेगा 
बंद द्वार से मैं देख रहा था उसी को अभी तक 
मैं अकेला हूँ, अकेला ही रहूँगा अब कई सदी तक
मैं हूँ सब जगह, कोई नहीं है मेरे आसपास ॥ 
फिर उभरे हैं रेत से सरकते एहसास  ॥ 

मेरे मनो-मस्तिष्क को जिसने पढ़ा .... वही तो था 
मैं बाँटा बहुत कुछ अपना जिससे ....... वही तो था 
तब मुझे लगा था अकेला नहीं हूँ कोई मेरे साथ है 
मेरे कंधे से उसका कंधा, मेरे हाथों में उसका हाथ है 
मैं हतभाग्य! कुछ कदम ही चल पाया कि एकाकी हो गया 
हासिल न हुआ कुछ भी, सब कुछ बाकी हो गया 
लगा कि मेरे ऊपर से हट गया है आकाश  ॥ 
फिर उभरे हैं रेत से सरकते एहसास  ॥

हाँ, वही तो था जिसके माथे पर मैंने तिलक लगाया था 
हाँ, वही तो था जिसको मैंने अपने गले से लगाया था 
मैं मान बैठा था कि वह है मेरा दूर तक का साथी 
हवा के एक झोंके में रह गयी है धुआँ छोडती हुयी बाती 
कीकरों की छाँव में 'जय' तुझे अब चलना ही होगा 
छद्म छाया के भरोसे, तुझे काँटों से बचना ही होगा 
रुधिर, आँसू, स्वेद, पीड़ा, कठिन-पथ, उच्छ्वास ॥ 
फिर उभरे हैं रेत से सरकते एहसास  ॥




चित्र सौजन्य : गूगल 

परदेशी सजन !


     
मौक़ा भी है, दस्तूर भी है और हसीं रात है 
तुम हमसे बहुत दूर हो, इतनी सी बात है॥ 
परदेशी सजन! तुमको दिखते डालर-ओ-दीनार 
क्या सच में, इनपे ही टिकी हुयी कायनात है ॥ 

तुम्हे याद करके, मुस्कुराना, सिहर जाना 
नाराज खुद से होना, शरमा के सिमट जाना 
हम पलकें बिछाए बैठे हैं, अब आ भी जाइये 
शीत में भी जल रहा, मेरा कोमल गात है ॥
तुम  हमसे बहुत दूर हो, इतनी  सी बात है॥ 

सन्देश तुम्हारे मुझे मिलते रहे हैं रोज ही 
ठहरी सी ज़िन्दगी लगे है मुझको बोझ सी 
मरती  हैं  उमंगें मेरी 'जय' सुबह हर शाम 
देखतें हैं साँसे देती कब तक मेरा साथ है ॥ 
तुम हमसे बहुत दूर हो, इतनी सी बात है॥ 

रू-बरू


क्यों दर्पणों के पास जाकर देखते हैं हम स्वयं  को
मन के अंदर से निकालें, हम स्वयं से ही स्वयं को
किसलिए 'जय' चाहते  हम,  कल्पना   सपनों  को
हर किसी की कल्पना क्यों न बनाएं हम स्वयं को

उपसंहार


कोई गम नहीं है, कोई आह नहीं है
कोई जिक्र नहीं है, कोई चाह नहीं है
जिंदगी भी कैसे-२ मोड़ लाती 'जय'
इस मोड़ के बाद किन्तु राह नहीं है

आत्म विश्लेषण



मैं हिमनद नहीं, सागर नहीं, मैं नहीं भूचाल हूँ
जो मलिनता से परे हो, ऐसा लघुतम ताल हूँ
जीतने की चाह है पर,बिन किसी को कुचले ही
मंदगति लेकिन निरंतर,'जय'मैं कछुआ चाल हूँ

प्रवृत्ति


टहनियों में हँस रही थीं कुछ हिना की पत्तियाँ,
किस ने पत्थर से इन्हें 'जय' पीस दिया है ।
वल्लाह ! पत्तियाँ  भी कितनी ज़िंदादिल रहीं,
पत्थर पकड़ने वाले को रंग नसीब किया है॥